जामराव। पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए आज ग्राम पंचायत जमराव में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत और पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवासों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु
सोखता गड्ढा निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सरपंच जागेश्वरी सोनकर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्वच्छता, हरियाली और जल संरक्षण के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रही है ताकि गांव स्वच्छ एवं सुंदर बने। उन्होंने सभी ग्रामीणों से पौधों की देखभाल करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों के परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके साथ ही, स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक आवास में सोखता गड्ढा निर्माण कर उपयोगिता की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर, उपसरपंच लेखराज निषाद, पंचायत सचिव विष्णु बंजारे, रोजगार सहायक गुनेश्वरी सोनवानी, पंच कैलाश सोनकर, गैंद लाल नन्हारे, राजबती यादव ,भीम साहू, देवाशीष सोनकर, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






