पाटन। कोपेडिही। सरकारी राशन दुकान के महीने में दो या तीन दिन ही खुलता है जिसका भी कोई समय सीमा निर्धारण नहीं है जिससे कोपेडीही के ग्रामीणों का खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवस्थित राशन वितरण प्रणाली से ग्रामीणों में नाराजगी भी है।

कोपेडीही निवासियों ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान महीने में दो या तीन दिन ही खुलता है जिस पर भी उसका कोई समय सीमा नहीं है ग्रामीणों को कई बार पता भी नहीं चलता कि आज सरकारी राशन का दुकान खुला हुआ है। जिसको राशन मिल गया तो मिल गया नहीं तो फिर वह दूसरी जगह से ले सकते हैं या फिर आने वाले महीने का इंतजार करते हैं। ग्रामीणों में कमल यादव,महेंद्र कुमार यादव,केदारनाथ साहू, चंदन साहू,लेखराम यादव, राजू यादव,अंजलि टंडन,कौशल्या साहू,रेनू यादव,राधा साहू, राधा देवांगन,श्याम बाई कोसले सहित ग्राम वासियों ने कहा कि सरकारी राशन का वितरण सही समय पर होना चाहिए और किस दिन राशन की दुकान खुलेगा इसका भी समय सीमा निर्धारण होना चाहिए। ग्राम वासियों ने कहा कि अचानक पता चलने पर वह अपना सारा कार्य छोड़कर सरकारी राशन दुकान की ओर दौड़ते हैं ताकि उन्हें राशन मिल सके उन्होंने बताया कि विगत कई महीनो से यह स्थिति बनी हुई है। ग्राम वासियों का कहना है कि समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए।
About The Author






