नई दिल्ली :- अगर आप भी रेलवे के तैयारी कर रहे हैं और रेलवे विभाग में रिक्तियों के लिए आवेदन दाखिल किया हुआ है तो यह ख़बर आपके लिए है।
दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं। अब रेलवे की परीक्षा देते हुए धार्मिक प्रतीकों को नहीं उतारना पड़ेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब रेलवे भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को धार्मिक प्रतीको, जैसे- पगड़ी, कड़ा, बिंदी और कलावा, आदि पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। पहले यह नियम था कि कोई भी उम्मीदवार धार्मिक प्रतीक के साथ परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है।
हालांकि अब रेलवे ने एक संवेदनशील पहल करते हुए इसे बदल दिया है। रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने कहा है कि धार्मिक प्रतीकों की उचित जांच के बाद ही छात्र उन्हें पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। रेलवे ने आस्था और सुरक्षा दोनों का संतुलन रखा गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






