सोशल मीडिया पर अक्सर कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. इसी कड़ी में जम्मू (Jammu) से एक हैरतअंगेज वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि वो कन्फ्यूज भी हो रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक स्कूटी (Scooty) बिजली के तारों (Electric Wires) के बीच हवा में अटकी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी मोटी-मोटी बिजली के तारों के बीच फंसी हुई है और लोग नीचे से उसका वीडियो बना रहे हैं.
कहा जा रहा है कि तूफान की वजह से यह स्कूटी जमीन से 15 फुट ऊपर लटकी रही. यह स्कूटी तारों के बीच ऐसे अटकी जैसे इसे किसी ने जाकर वहां रखा हो. इस वीडियो को देखने के बाद कोई सवाल कर रहा है कि आखिर ऊपर कैसे पहुंची तो किसी ने कहा है कि क्या आसमान से गिरा है. बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद क्रेन बुलाकर स्कूटी को नीचे उतारा गया.
This reportedly happened in Jammu today , thanks to a storm . pic.twitter.com/Ax5lxcUfwj
— Sanjay Raina (@sanjayraina) June 18, 2023
About The Author






