दुर्ग :- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत नेशनल हाईवे-53 में डिवाइडर पर बने अवैध व असुरक्षित कटिंग को बंद किया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत अब ओवरब्रिज के आगे खुले कटिंग को भी बंद करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में यातायात पुलिस ने छोटे और अवैध कटिंग को चिन्हांकित कर बंद करने का कार्य किया था।
अब इसी कड़ी में मजार सुपेला के पास ओवरब्रिज के आगे डिवाइडर में बनी असुरक्षित कटिंग, जिन्हें जाली से बनाया गया था और जो चोरी-टूटी अवस्था में थे, उन्हें कंक्रीट डिवाइडर बनाकर स्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।
यह कदम रात्रि के समय सड़क पार करने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। इसी प्रकार, यातायात को सुगम बनाने हेतु पटेल चौक दुर्ग में पूर्व में स्टॉपर से बने लेफ्ट टर्न फ्री को अब डिलिनेटर (बोलार्ड) की मदद से पुनर्निर्मित किया गया है, जिससे मोड़ पर ट्रैफिक का बहाव अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित हो सके। सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व बैठक में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया था।
विभाग ने बताया कि सड़क इंजीनियरिंग से जुड़ी त्रुटियों को दूर करने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर लगातार कार्य किया जा रहा है। यातायात पुलिस दुर्ग का यह प्रयास न केवल सड़क हादसों की रोकथाम में सहायक होगा, बल्कि जिले की यातायात व्यवस्था को भी अधिक सुरक्षित एवं कुशल बनाएगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






