काला सच न्यूज़, अमलेश्वर। पर्यावरण की सुरक्षा और पौध रोपण करना हर नागरिक का कर्तव्य है ताकि आने वाले दिनों में हमें स्वच्छ हवा और साफ पानी मिल सके साथ ही हमें अपने आने वाले पीढियां को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।
इसी संदर्भ में अमलेश्वर के डॉक्टर अश्वनी साहू का अनूठा प्रयास रहता है अपने जन्मदिन के अवसर पर वे अपने शुभचिंतकों से उपहार के रूप में पौधे की मांग करते हैं।
छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष ,व प्रेस क्लब अमलेश्वर के महासचिव डॉ अश्वनी साहू अपने जन्मदिन पर 15 जुलाई को लोगों को सोशल साइट्स के माध्यम से अपने इष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों से उपहार में पौधे मांगते हैं फिर उस पौधे को आगे चलकर जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुसार बाँट देते हैं, साथ ही वे उक्त पौधे को सार्वजनिक जगह स्कूल, तालाबों के आसपास अस्पताल, चौक चौराहा और आम रोड के किनारे जैसे जगह पर लगा देते हैं इस कार्य को वे पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं, इस कार्य में उनके पर्यावरण मित्र समिति के वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा, गीता लाल साहू ,संजू हिरवाणी, कौशल वर्मा, गोपी साहू, शैलेष साहू, धर्मैंद सोनवानी, चंदन साहू, कुणाल साहू, करन साहू (पत्रकार ) के साथ अन्य सभी सदस्य भी सहयोग करते हैं।
साथ ही वे अपने मित्रो व शुभचिंतको को अपने जन्मदिन 15 जुलाई को फलदार पौधे ,जामुन ,बादाम ,नीबू ,अमरूद , आम व नीम जैसे पौधे माँग रहे हैं ,साथ ही व आम लोगों से निवेदन भी कर रहे हैं कि इस पवित्र आध्यात्मिक पर्व श्रावन (बरसात ) ,में अपने आस पास एक पौधे लगाकर उसका संरक्षण जरूर करे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






