राजनांदगांव :- खैरागढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गंडई थाना क्षेत्र में एक आरोपी को 40 पौवा देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मुखबिर से मिली थी सूचना 9 जुलाई को टाउन व देहात क्षेत्र के गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब बिक्री के उद्देश्य से सफेद-चितकबरा रंग के थैले में देशी शराब लेकर सड़क किनारे मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंडई पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान और जब्ती :- पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजहर खान (32 वर्ष), निवासी पठानपारा, गंडई बताया। उसने शराब रखने या बिक्री करने संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने आरोपी के पास से सीलबंद 40 पौवा देशी प्लेन शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹3200 आंकी गई है, को जब्त कर लिया। गंडई थाना में अपराध क्रमांक 207/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






