काला सच न्यूज़, पाटन। गुरु पूर्णिमां के पवन अवसर पर तहसील सतनामी समाज पाटन द्वारा गुरु अमर दास जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। तहसील सतनामी समाज के सामाजिक भवन बठेना रोड पाटन में सतनामी समाज के पदाधिकारी समाजिक कार्यकर्ता एवं युवा साथी सहित आम लोग भी उपस्थित हुए।
अहेंद्र चेलक ने आगे बताया कि गुरु घासीदास बाबा की जयकारे के साथ जैतखाम व गुरु अमर दास की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद का विवरण किया गया। जयंती के अवसर पर समाज के लोगों ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । वहीं गुरु की मंगल आरती भी सभी ने एक साथ मिलकर किया। भारी बारिश के बाद भी बड़ी संख्या में समाज के लोग गुरु अमर दास जयंती पर्व मनाने के लिए पाटन पहुंचे।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष संतराम कुर्रे, उपाध्यक्ष राजकुमार बघेल, पवन डाहरे, अहेन्द्र चेलक, भोलेश्वर चंदनिहा, दिनेश बांधे, उत्तरा सोनवनी, रामकुमार बांधे, पन्ना बंजारे, राजेश बघेल, रामानंद कुर्रे, खिलेश मारकंडे, भक्तु राम, चंद्रिका बघेल, कृष्णा हरिबंश, मोती बघेल, दुर्गेश पाटिल, भूपेंद्र बघेल, प्रशांत कुर्रे, प्रेम गायकवाड़, बलराम कुर्रे, गोविंद जांगड़े, दुलेश्वर देशलहरे, थानेश्वर मारकंडे, सुमित, हर्ष डाहरे, गौरव, रेखा कुर्रे, ममता, रोशन कुर्रे, गायत्री, उषा, राजेश्वरी, पुजारी – सेवकराम खुटेल, राजकुमार बंजारे, अर्जुन बघेल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






