सांकरा। दुर्ग। ग्राम पंचायत सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने बताया की ग्राम विकास कार्य के अंतर्गत परमपूज्य गुरुघासी दास बाबा के प्रतीक जैतखाम के चारों ओर सौंदरीकरण के अंतर्गत मार्बल रेलिंग का कार्य करवाया गया है जो आज पूर्ण हुआ इसी के साथ ही इस स्थान पर पंचगण, ग्रामवासी और जनप्रतिनिधिओ ने मंगल आरती के साथ पूजा अर्चना किया।
सरपंच रवि सिंगौर ने अपने उद्बोधन मे कहा बाबा घासीदास के मुख्य विचार “मनखे-मनखे एक समान” (मनुष्य-मनुष्य एक समान) और “सतनाम” (सत्य नाम) पर आधारित थे। उन्होंने सामाजिक समानता, सत्यनिष्ठा, और अहिंसा पर जोर दिया, और जाति-पाति के भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई, सत्य और अहिंसा के प्रतीक परमपूज्य बाबा गुरुघासी जी ने मानव समाज के कल्याण के अनेक कार्य और उपदेश दिए। जिसमे हम सब चलकर अपने जीवन को सार्थक कर सकते है.

कार्यक्रम में उपसरपंच रामशरण बंधे पंचगण ,संजय सिंगौर, वीरेन्द्र यदू, अंजू,बंजारे , शुभम जांगड़े , महेन्द्र पारधी,दिलेश्वरी तुरकाने ,श्यामू बंजारे ,सविता गायकवाड़,झामीन ध्रुव,कविता सिंगौर , ईश्वरीबाई सिंगौर,हेमा यादव ,सम्पति सिंगौर,पिंकी वैष्णव सहित यशवंत जांगड़े नरेंद्र गायकवाड़, संजय कौशले,अमित बंजारे,भानू कोसले, मनोज बंधे, रमेश बंधे, भगवती बंजारे, बिरझु,अनिल बंजारे,जानू कोसले,धन्नू, मनवा , कामता सिंगौर,अलोक पेंटर छन्नू डहरिया सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






