रायपुर। इमाम ए हुसैन की याद में वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने आज संजीवनी वृद आश्रम में जाकर समस्त वृद जनो को शाकाहारी भोजन कराया समस्त वृद जनो ने वैदिक ग्रुप को अपना आशीर्वाद और अपनी नेक दुआओं से नवाजा अपनी नम आंखों से वृद्ध जनों ने दिल जीत लिया अपनी आपबीती सुनाई नम आंखों से वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा ने कहा इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने इन्सानियत के लिए और अपने नाना जान की उम्मत के लिए शहीद होकर एक पैगाम दिया भुखे प्यासें रह कर सब्र किया कर्बला में शहीद होना पसंद किया मगर जालिमों के आगे सर नहीं झुकाए भुक की तड़प भुखा ही जानता है इसलिए हमें अपने माता-पिता को हमेशा अपने साथ लेकर रहे उनकी सेवा करें इस अवसर पर वैदिक ग्रुप की एम डी सैय्यद सलमा शोभा सेन्डे प्रभा दीदी प्रिया परितोष शर्मा आशा शर्मा सैय्यद ताजुद्दीन मीना कुमारी सहित वैदिक ग्रुप की पुरी टीम मौजूद रहीं
About The Author






