बिलासपुर :- भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरक्षित यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) लगातार “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत अभियान चला रहा है। इस अभियान के माध्यम से अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। 2023 से जून 2025 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुल 756 अवैध टिकट दलालों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान ₹2.43 करोड़ मूल्य के ई-टिकट जब्त किए गए हैं।
तीन वर्षों में कार्रवाई का विस्तृत विवरण :-

जनवरी–दिसंबर 2023 :-
गिरफ्तार दलाल: 292
जब्त टिकट मूल्य: ₹82.80 लाख
जनवरी–दिसंबर 2024 :-
गिरफ्तार दलाल: 328
जब्त टिकट मूल्य: ₹1.27 करोड़
जनवरी–जून 2025 :-
गिरफ्तार दलाल: 136
जब्त टिकट मूल्य: ₹33.30 लाख
अभियान की मुख्य बातें :-
ई-टिकट प्रणाली के दुरुपयोग और कालाबाजारी पर रोक
हर माह 2 से 3 विशेष ड्राइव
तीनों मंडलों में अपराध गुप्तचर शाखा की सहभागिता
रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई
त्योहारी सीजन और अवकाश अवधि में सघन अभियान :- रेलवे सुरक्षा बल का स्पष्ट उद्देश्य है कि रेलवे टिकट वास्तविक यात्रियों को उचित माध्यम से उपलब्ध हों और दलालों की कालाबाजारी पर पूर्ण रोक लगे। “ऑपरेशन उपलब्ध” को इसी दिशा में उठाया गया एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और टिकटों की कालाबाजारी पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




