अमलेश्वर। शिव महापुराण कथा का आज अमलेश्वरडीही में तीसरा दिन रहा श्रद्धालुओं से भरे पंडाल में खचाखच भीड़ रही। शिव महापुराण कथा के आज तीसरे दिन रिमझिम बारिश के फुहारे के बीच श्रद्धालुओं ने बड़े तन मन से पंडित कामता प्रसाद शरण जी के श्री मुख से भगवान शिव की महिमा सुनी।
कथा के समय लगभग 2:00 बजे बारिश की रिमझिम फुहार के बीच भजन संगीत के बीच श्रद्धालू गण कथा प्रसंग का भरपूर आनंद लेते रहे , लगातार रिमझिम बरसात होने के बावजूद भी श्रद्धालूओ की आस्था व उत्साह में कोई कमी नही आई बल्कि तीसरे दिन आज संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कथा स्थल में वाटरप्रुफ पंडाल छोटे पडने लग गया हैं ,सैकडो भक्त गण पंडाल के बाहर ही जगह के आभाव में बाहर खडे होकर ही भगवान शिव की कथा का आनंद लेकर भाव विभोर होते रहे ,महाराज जी ने शिव पुराण कथा में माता पार्वती की जन्म उत्सव कथा प्रसंग का विस्तार से वर्णन किये।
आगे कहा कि हमें हमारे भारतीय सनातन संस्कृति का भी संरक्षण करते रहना ही चाहिये ,जीवन में संस्कार वाण होना बहुत जरूरी हैं । कथा प्रसंग सुनने के लिये आस पास के श्रद्धालू गण लगातार आ रहे हैं जिससे भीड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है और पंडाल के बाहर भी लोग खड़े होकर कथा का आनंद ले रहे हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






