रायपुर :- रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.252 किलोग्राम डोडा, नगदी 1.90 लाख रुपये, तौल मशीन, कार, एक्टिवा और मोबाइल फोन सहित कुल 4.50 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है। आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, जो रायपुर में घुम-घुमकर डोडा की बिक्री कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा आमानाका थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर हीरापुर टाटीबंध स्थित छठ तालाब सूर्य मंदिर के पास एक कार को घेराबंदी कर रोका। कार में सवार व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश शर्मा उर्फ पप्पू (53 वर्ष), निवासी ग्राम रोजा, जिला झालावाड़, राजस्थान के रूप में हुई। तलाशी में कार से डोडा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह मादक पदार्थ राजस्थान से लाकर रायपुर में एक्टिवा और कार के जरिए खपतकर्ताओं तक पहुँचाता था। उसके पास मादक पदार्थ परिवहन व बिक्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।

जब्त सामग्री में शामिल हैं :-
- डोडा – 1.252 किलोग्राम
 - नगद रकम – ₹1,90,540/-
 - तौल मशीन
 - कार क्रमांक RJ17 CA 8552
 - एक्टिवा CG07 AE 5469
 - मोबाइल फोन
 
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 216/25 धारा 15 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक के आधार पर अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, सीएसपी अमन कुमार झा, डीएसपी संजय सिंह, निरीक्षक सुनील दास और प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय के मार्गदर्शन में किया गया।
टीम में शामिल अधिकारी :- राजेन्द्र कंवर, फूलचंद भगत, वीरेंद्र भार्गव, जसवंत सोनी, मार्तंड सिंह, मुनीर रजा, लक्ष्मीनारायण साहू, हरजीत सिंह, अजय चौधरी, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, श्याम थावरे, दीपक पांडेय, आशीष शुक्ला और गुलशन चौबे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




