काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। शिव महापुराण कथा की शुरुआत आज विधि विधान के साथ भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। सर्वप्रथम मां शीतला की पूजा अर्चना की गई, उसके बाद कलश यात्रा नगर के कुछ हिस्सों में भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल में पहुंची। अमलेश्वर की पावन धारा में भगवान शिव की महापुराण कथा का वाचन प्रसिद्ध पंडित कामता प्रसाद शरण जी के द्वारा किया जा रहा है उसके साथ वृंदावन के आचार्य सुजल दास वैष्णव भी शामिल है।
उमेश साहू नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और आयोजक
समिति ने बताया कि आज कथा के प्रथम दिवस सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 200 से भी अधिक श्रद्धालु महिलाओं ने हिस्सा लिया सबसे पहले मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना की गई, तत्पश्चात कलश यात्रा कर्मा चौथ,तिरंगा चौक आदि स्थानों से होते हुए कबीर चौक कथा स्थल पहुंची, इस दौरान आचार्य सुजल दास वैष्णव शामिल रहे। कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में भक्त जनों की भीड़ रही और जहां-जहां से कलश यात्रा गुजरी माहौल धर्ममय में होता गया।
उन्होंने आगे बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक पंडित कामता प्रसाद शरण जी का अगममन होने पर आयोजक समिति और उनके परिवारों ने स्वागत किया। शिव महापुराण कथा का समय दो से पांच बजे तक कबीर चौक अम्लेश्वर डीही में रखा गया है जहां लगातार शिव महापुराण का अलौकिक वर्णन पंडित जी के श्री मुख से होगा यह कथा लगातार 4 जून तक चलेगा, जिसमें भगवान शिव की विविध महिमा का वर्णन भक्तजनों को सुनने को मिलेगा
आयोजक समिति ने दिन रात तैयारी की और मौसम को देखते हुए इसकी चौक चौबंद व्यवस्था रखी गई है।आयोजक समिति में उमेश साहू नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, भागी साहू, गिरजानंद साहू , गिरधर साहू ग्राम समाज कोषाध्यक्ष, तुलाराम साहू,ओमप्रकाश साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष, डोमन यादव पार्षद, चैन सिंह साहू, ग्राम समाज अध्यक्ष, संतराम साहू, महेश यादव, हुकुमचंद साहू, बलदाऊ साहू, लखन साहू और समस्त कार्यकर्ताओं का सहयोग निरंतर बना हुआ है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






