रायपुर :- पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन राजीव भवन से गुम हो गया है। बैज, आज एनएस यू आई के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए गए थे। जहां से मोबाइल चोरी कर ली गई। राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस का मुख्यालय है। दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज आज रविवार को एनएसयूआई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके मोबाइल गायब होने की खबर मिली। देखते ही देखते पूरे भवन में हलचल हो गई। माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया। भवन के भीतर खोजबीन जारी है।
राजीव भवन में चोरी की खबर पढ़कर बीजेपी नेता ने चुटकी ली, छत्तीसगढ़ NSUI के होनहार पाकिटमारो ने ,अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल को साफ़ करके बड़ा, ही सकारात्मक संदेश दिया है.
27 जून को दीपक बैज ने किया था ये ट्वीट :-
मुड़ागांव की भूमि में उम्मीद का वह पेड़ लगाकर आया हूं, जिस उम्मीद को उखाड़ने का काम विष्णुदेव सरकार कर रही है। गुलामी और कॉरपोरेट परस्ती में यहां के हरे-भरे जंगलों को अडानी के हवाले कर दिया गया है, जहां अंधाधुंध कटाई जारी है।ग्रामीणों में पुनः वह विश्वास जगा कर आया हूं, जिसे विष्णुदेव सरकार ने कुचलने का काम किया था। आपके इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी आपके साथ है — सड़क से सदन तक यह लड़ाई जारी रखेंगे। छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने के इस षड्यंत्र को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।
छत्तीसगढ़ NSUI के होनहार पाकिटमारो ने
अपने ही प्रदेश अध्यक्ष के मोबाइल को साफ़ करके बड़ा
ही सकारात्मक संदेश दिया है! @INCChhattisgarh
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) June 29, 2025
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






