नई दिल्ली :- अगर आप भारतीय रेल (Indian Rail) से सफर करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. दरअसल, अब टिकटिंग और रिजर्वेशन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की दिशा में कदम उठाने के लिए Indian Railway लगातार बड़े कदम उठा रही है. 1 जुलाई से जहां तत्काल टिकट बुकिंग के रूल चेंज होने वाले हैं, तो वहीं अब रेलवे बोर्ड के उस प्रपोजल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सहमति जताई है, जिसमें ट्रेन छूटने के आठ घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट (Reservation Chart) तैयार करने की बात कही गई थी.
Railway Board ने यात्री ट्रेन छूटने से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार किए जाने का प्रस्ताव रखा था और इस पर सहमति जताते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. Railway Minister ने इस प्रपोजल को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. ये रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. खास बात ये है कि वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए ये एक बेहतर पूर्वानुमान देने में सक्षम होगा.
रेलवे के इस कदम से अब अपनी ट्रेन टिकट की बुकिंग (Train Ticket Booking) कराने के बाद वेटिंग लिस्ट कन्फर्म होने की जानकारी यात्रियों को काफी पहले ही मिल जाएगी और उन्हें आखिरी समय का इंतजार नहीं करना होगा. ऐसे में टिकट कन्फर्म न होने वाले यात्रियों के पास अब ज्यादा समय रहेगा यात्रा के दूसरे विकल्पों का चयन करने के लिए. इस संबंध में रेल मंत्री को कई प्रस्ताव मिल रहे थे. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार कदम उठा रहा है और इसके तहत 1 जुलाई 2025 से बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इनमें एक रेलवे द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में चेंज (Tatkal Ticket Booking Rule Change) शामिल है. इसके तहत पहली तारीख से अब सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे.
इस बदलाव के साथ ही रेल यात्रियों के लिए झटके वाली खबर भी है, दरअसल, 1 जुलाई 2025 से ही Indian Railway ट्रेन टिकट में बढ़ोतरी (Train Fare Hike) लागू करने जा रही है, इसके तहत नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जाएगी. 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट की कीमतों और MST में कोई चेंज नहीं होगा, लेकिन अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करनी है, तो फिर यात्री को प्रति किलोमीटर आधा पैसा देना होगा.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






