तेहरान, ईरान में एक इंटरसिटी रोड पर 26 कारों की भिड़ंत में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, और 25 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 1050 बजे उस समय हुई जब लोहे के गार्डर ले जा रहा एक सेमी-ट्रेलर ट्रक ब्रेक में खराबी के कारण 25 अन्य वाहनों से टकरा गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कोहगिलुयेह और बोयेर-अहमद प्रांत में हुई इस घटना में कई पैदल यात्रियों को भी चोटे आई हैं।
यासुज यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अध्यक्ष सईद जावदान-सीरत के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना में घायल लोगों की संख्या अभी भी बढ़ रही है।
About The Author






