अम्लेश्वर। अमलेश्वर के मुख्य मार्ग पर मवेशियों का आए दिन कब्जा जमा रहता है, जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है और एक्सीडेंट का भी खतरा बना हुआ है।
अमलेश्वर के मुख्य मार्ग बटालियन और पेट्रोल पंप के आसपास तथा आत्मानंद स्कूल के सामने पटवारी कार्यालय के पास मेन रोड पर 10 12 की संख्या में मवेशियों को आए दिन रोड पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं, जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा स्कूली बच्चे भी रोड क्रॉस करने से डरते है इसके अलावा तिरंगा चौक, श्री राम सिटी के आसपास भी मवेशी हैं जिससे हर वक्त हादसे का खतरा बना रहता है।
अमलेश्वर के सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी इन दिनों वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। बरसात शुरू होने के बाद सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती है। और इन्हें भागने की कोशिश में लोग भी चोटिल हो जाते है।
हालात यह है कि वाहनों को निकलने के लिए जगह ही नहीं मिलती। इन मवेशियों के सड़क पर बैठने के कारण वाहन चालक तो दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। साथ ही वाहनों की टक्कर से मवेशी भी घायल होते रहते हैं। इसके साथ ही आवारा पशु जब आपस में लड़ते हैं तो सड़क से पैदल निकल रहे लोगों सहित दो पहिया वाहन चालकों को भय बना रहता है। अगर इस और ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा खतरा हो सकता है।
About The Author






