अम्लेश्वर। आखिरकार नगर पालिका परिषद अमलेश्वर का जेसीबी आज अवैध कब्जा पर चला। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को अम्लेश्वर नगर पालिका परिषद ने जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया है। कार्यवाही के दौरान नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के अधिकारी कर्मचारी तथा वार्ड के पार्षद गण उपस्थित रहे। पालिका के इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग और अवैध कब्जा करने वालों में दहशत का माहौल है।
नगर पालिका अमलेश्वर क्षेत्र की सीमा के अंदर वार्ड क्र. 07 एवं 08 में खसरा क्रमांक 426/1, 426/2, 425/2 एवं 768 में भूमि स्वामी द्वारा अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने पर कार्यालय नगर पालिका परिषद अमलेश्वर द्वारा संबंधित भूमि स्वामी को क्रमशः 03 बार नोटिस जारी अवैध प्लाटिंग रोकने की चेतावनी दी गई। लेकिन भूमि स्वामी नगर पालिका की चेतावनी को दरकिनार कर अवैध प्लाटिंग में लगा रहा। आखिरकार जिला प्रशासन के मार्ग दर्शन एवं एसडीएम पाटन के साथ मिलकर नगर पालिका अमले ने पूरे संसाधन के साथ पहुंचकर अवैध प्लाटिंग के लिए मुरुम डालकर बनाए गए मार्ग को जेसीबी के माध्यम से समतल कर दिया।
आम नागरिकों से अपील : सीएमओ
अम्लेश्वर नगर पालिका की सीएमओ प्रीति गुप्ता ने बताया कि बिना अनुमति के कोई भी अवैध रूप से भूखंड बेचने का काम ना करें। भूखंड खरीदने से पहले नागरिक नगर पालिका कार्यालय से भूखंड की वैधता की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन से बिना पुख्ता जानकारी के दलालों के जरिए प्लाट खरीदने से नागरिकों को बचने की सलाह दी। कहा कि प्लाट खरीदने से पहले वह नगर पालिका अम्लेश्वर से इसकी सत्यता की जांच कर ले।
नगर पालिका अमलेश्वर अध्यक्ष दयानंद सोनकर एवं समस्त पार्षदों द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ भविष्य में निरंतर कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया और कहा कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही की जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध प्लाटिंग क्षेत्र में दलालों के प्रलोभन में आकर प्लाट खरीदी बिक्री की कार्यवाही न करें। खरीदने से पहले उसे प्लांट की पूर्ण रूप से जानकारी ले ले।
इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता एवं उनकी टीम, राजस्व विभाग तथा पुलिस के अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






