रायपुर। विगत दिनो बढ़ते वायुप्रदूषण को रोकने और प्राणदायक वायु आॅक्सीजन को बढ़ाने के लिए डीडी नगर स्थित आदिश्वर महिला मंडल द्वारा जी.ई.रोड स्थित नालंदा परिसर में विगत दिनो पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंडल की अध्यक्ष वर्षा जैन सिंघई ने इस मौके पर कहा कि शहरीकरण और विकास के चलते हम हरियाली को खोते जा रहे हैं जिसके कारण प्राकृतिक आपदाओं, बीमारियों और तापमान में बढ़ोतरी जैसी समस्याओं से हम सब जूझ रहे हैं। महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा परिसर में आंवला, जामुन, आम, अमरूद, शीशम, सीताफल जैसे फलदार और औषधीय पौधे बड़ी संख्या में रोपे गए। इस मौके पर प्रतिवर्ष पौधे लगाने, उनको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया। ग्रीन परिधान से सज्जित सदस्याओं ने प्रकृति, पर्यावरण से जुडे़ गीतों, कविताओं की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर वर्षा जैन, अनीता जैन, श्रृद्धा जैन, राजुल जैन, डाॅ. मंजुला जैन, मीना जैन,अमिता जैन, चंद्रप्रभा जैन, आरती जैन, मृणाल जैन, डाॅली जैन, सुमन जैन, सुनीता जैन, संगीता जैन, एम. के जैन, नंदा जैन सहित परिसर के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर पौधरोपण किया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






