काला सच न्यूज़, सांकरा। ग्राम पंचायत सांकरा में शासन के नियम अनुसार हर तीन माह में ग्राम सभा का आयोजन होना था इसी संदर्भ में आज ग्राम पंचायत सांकरा में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें समस्त सरपंच पंच एवं पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सांकरा ग्राम के सरपंच रवि सिंगौर और सचिव ने चर्चा में बताया कि आयोजित ग्रामसभा में निम्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से चर्चा किया की गई। ग्राम सभा की पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वयन संबंधी पालन प्रतिवेदन। पंचायतों के विगत तिमाही के आय-व्यय की समीक्षा । पिछली वर्ष में विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्य के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि, व्यय राशि एवं कार्य की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की गई।
मनरेगा कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों में ग्रामीण परिवारों द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत किये जाने वाले संपूर्ण कार्यों की सूची का वाचन किया गया। सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण एवं हितग्राहियों का सत्यापन के संबंध में कार्यवाही और कार्य।
कार्यक्रम में खाद्यान्न वितरण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र,बीमारियों की रोकथाम और उसके निदान बीच सड़क पर चढ़ने वाले मवेशी और शासकीय भवनों, महतारी सदन, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, स्कूल, मुक्तिधाम, गौठान, अमृत सरोवर एवं सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






