रायपुर। केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से रविवार को नवा रायपुर में मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।
एक्स पर पोस्ट में उन्होने यह जानकारी साझा की,गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद से पूर्ण रूप से मुक्त करने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर है। यह मिशन समर्पित है उन सभी वीर शहीदों की अमर स्मृति को, जिन्होंने आतंक और हिंसा के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि आकाश राव जैसे बहादुर अधिकारियों का बलिदान देश की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने की प्रेरणा देता है और उनके परिवारों की पीड़ा व गौरव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
About The Author






