काला सच न्यूज़, दुर्ग। अम्लेश्वर। खम्हरिया ग्राम के दो अलग-अलग कुएं में एक महिला और एक बच्चे की लाश मिली है दोनों लाश को कपड़े में पत्थर बांधकर फेंके गए थे। अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जानकारी के अनुसार जब शव को कुएं से बाहर निकाला गया, तो उनमें से एक शव बच्चे का तो वहीं दूसरा शव महिला का निकला। महिला की उम्र करीब 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। जबकि बच्चे की उम्र 14 वर्ष के आसपास होगी। अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खम्हरिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, खम्हरिया गांव में कुएं से बदबू आने की शिकायत पर ग्रामीणों ने जांच की तो शव होने की जानकारी मिली। सूचना पर अमलेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची।
तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर एसएसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा सहित क्राइम डीएसपी अजय सिंह वहां पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में लाश को कुएं से बाहर निकलवा कर गठरी को खुलवाया।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि शव एक-दो दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शवों की शिनाख्त के लिए प्रयासरत है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के नतीजों से हत्या के कारण और समय का खुलासा होने की उम्मीद है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






