रायपुर :- सरकारी स्कूल में शिक्षक बच्चों से ‘जीना हे त पीना हे’ गाने पर योग करा रहे है. वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आज पूरे देश में योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे सोशल मीडिया में क्या बच्चे क्या बुढ़े सभी ने आज योग कर तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है. इसी बीच राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के एक शासकीय स्कूल का जो वीडियो योग करते हुए सामने आया है, वे बेहद आपत्तिजनक है. वो इसलिए क्योंकि बच्चों एक ऐसे गाने पर योग कराया जा रहा है, जिसके बोल है जीना हे त पीना हे… 24 इंच के सीना है… पईसा हे त आघू करिश्मा… पाछू करीना है…
बीईओ ने मीडिया से बातचीत में जांच करवाने की बता कही है…
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






