बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में चढ़ते समय चोरों ने महिला का बैग चोरी कर लिया। बैग में करीब 4 लाख 50 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के जेवर रखे थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
दरअसल, महिला बीते रविवार को महिला अपनी बेटी को लेकर सहायक विस्तार अधिकारी की परीक्षा दिलाने बिलासपुर आई थी। लौटते समय चोरी की ये वारदात हो गई। जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है। सक्ती जिले के बाराद्वार क्षेत्र के ग्राम डूमरपारा निवासी बसा उरांव रविवार को बेटी के साथ बिलासपुर आई थीं। यहां उनकी बेटी दामिनी उरांव का सहायक विस्तार अधिकारी भर्ती की परीक्षा थी। दोपहर में परीक्षा समाप्त होने के बाद दोनों मां-बेटी रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इस दौरान वो गोंदिया-झाड़सुगुड़ा पैसेंजर ट्रेन में बाराद्वार जाने के लिए चढ़ रही थीं।
इस दौरान स्टेशन परिसर के साथ ही ट्रेन में भारी भीड़ थी, जिसके चलते उन्हें ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तभी मौका पाकर चोरों ने बैग को खींच लिया। इस पर उन्होंने ट्रेन और आसपास चोरों की तलाश की। जिसके बाद मां-बेटी जीआरपी थाने पहुंची। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में रखे जेवरों की कीमत लगभग 4.5 लाख रुपए है। उनकी शिकायत पर जीआरपी ने पहले केस दर्ज नहीं किया और मामले की जांच का भरोसा दिलाया।
About The Author






