बलौदाबाजार :- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान जैसे उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग में पदस्थ निरीक्षकों द्वारा लगातार छापामार की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जिले के कई विकासखंडों में निरीक्षकों द्वारा कीटनाशक उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा विक्रय केंद्रों को नियमानुसार उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय करने हेतु समझाइए दी गई। किसी भी स्थिति में कालाबाजारी न करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।
विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम सरखोर में संचालित साईं कृषि केंद्र, अक्षांश ट्रेडर्स एवं इंद्र कृषि केंद्र, विकासखंड भाटापारा में साहू कृषि केंद्र, तरेंगा तथा विकासखंड कसडोल में रवि कृषि केंद्र तथा मनीष कृषि केंद्र टुंडरा का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। वर्तमान में बीज एवं डीएपी की कमी के कारण नकली बीज एवं खाद विक्रय, जमाखोरी एवं कालाबाजारी के संभावना को देखते हुए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा कृषकों से अपील किया गया है कि किसान भाई जांच परख के ही उर्वरक एवं बीज क्रय करें तथा क्रय सामग्री का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें। उर्वरक केवल पॉस के माध्यम से क्रय करें। आवश्यक्ता अनुसार संतुलित उर्वरक का उपयोग करें। डीएपी की पूर्ति हेतु वैकल्पिक उर्वरक जैसे कि एनपीके एवं एसएसपी का प्रयोग किया जाना उचित होगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






