नारायणपुर :- कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के सख्त निर्देशों पर जिला प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 13 जून 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण करते हुए दो हाईवा वाहनों को अवैध रूप से गौण खनिज रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए पकड़ा है।
यह कार्रवाई खनिज विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त निरीक्षण अभियान के तहत की गई, जिसमें बिना वैध अभिवहन पास के खनिज का परिवहन करते पाए गए वाहनों को तत्काल जप्त कर लिया गया। संबंधित हाईवा वाहन क्रमांक CG 18 M 4477 एवं CG 27 R 7464 को जब्त कर पुलिस थाना एड़का की अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।
आरोपियों की पहचान और कार्रवाई :-
खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त व्यक्तियों की पहचान दीपक निषाद, निवासी नारायणपुर जिला, के रूप में की गई है, जो दोनों हाईवा वाहनों के माध्यम से बिना अनुमति और बिना वैध दस्तावेज के रेत का अवैध परिवहन कर रहा था। इस मामले में खनिज विभाग द्वारा तत्काल खनिजों के अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
खनिज विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इन मामलों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 (5) एवं भारत सरकार के खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 (5) के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। नियमों के तहत खनिज का अवैध उत्खनन, परिवहन एवं व्यापार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और दोषी पाए जाने पर भारी जुर्माना और जेल तक की सजा का प्रावधान है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






