बलरामपुर :- जिले में ग्रामीणों से अवैध वसूली का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के ग्राम पंचायत आरा में लगभग 800 ग्रामीणों से राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का नाम पर उपसरपंच पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। मामले में शिकायत के बाद प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है और तहसीलदार ने भी जांच शुरू कर दिया है। वर्तमान समय में सरकार की यह कोशिश है कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जाए ताकि हितग्राहियों को राशन लेने में आसानी हो सके लेकिन बलरामपुर जिले के ग्राम आरा में कुछ लोग इस पर भी अपना अवसर तलाश रहे हैं।
ग्रामीणों से यहां बाकायदा कोटवार के द्वारा मुनादी करते हुए प्रत्येक राशन कार्ड पर डेढ़ सौ से 200 रुपए की वसूली की जा रही है। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है जिस पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने जांच शुरू कर दिया है मामले में खुद एसडीएम ने कहा कि उन्हें भी इसकी शिकायत मिली है कि यहां पर ग्रामीणों से अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। मामले में जो भी जांच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






