धर्म :- कभी-कभी सब कुछ ठीक चल रहा होता है, फिर भी अचानक काम बिगड़ने लगते हैं, बच्चों की तबीयत खराब रहने लगती है या घर में कलह का माहौल बन जाता है. ऐसे हालात में बड़े-बुज़ुर्ग अक्सर कहते हैं – “नज़र लग गई है.” नज़र लगना हमारी भारतीय परंपरा में एक प्रचलित धारणा है, जिसे हम नकार नहीं सकते. अगर आप भी बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, काम में रुकावटें आ रही हैं या बच्चे अचानक चिड़चिड़े हो गए हैं, तो एक बेहद आसान और असरदार देसी टोटका आजमा सकते हैं और वो भी बिना किसी मंत्र या पूजा के.
इस उपाय के लिए बस 7 लाल सूखी मिर्च, थोड़ा नमक और थोड़ी राई की जरूरत होती है. इन्हें किसी साफ कपड़े में लेकर उस व्यक्ति के सिर से 7 बार घड़ी की दिशा में उतारें. यह प्रक्रिया करते समय मन में नीयत रखें कि सारी नकारात्मक ऊर्जा हट रही है. इसके बाद इन्हें आग में डाल दें.

जैसे ही यह सामग्री आग में जाएगी, तीव्र गंध और चटकने की आवाज़ आएगी – मान्यता है कि इसी के साथ नज़र भी जलकर समाप्त हो जाती है.
यह उपाय खासतौर पर छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों या लगातार परेशान रहने वाले लोगों के लिए कारगर माना जाता है. इस टोटके को हर मंगलवार और शनिवार को करने की सलाह दी जाती है, खासकर जब आपको लगने लगे कि बिना कारण सब कुछ उल्टा-पुल्टा हो रहा है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




