काला सच न्यूज़, उफरा। पाटन। समाज को नशा मुक्ति करने के उद्देश्य से ग्राम उफ़रा में विगत दिनों संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन महुदा एवं ISKCON प्रचार केन्द्र महुदा के संयुक्त तत्वावधान में हरिनाम कीर्तन एवं व्यसन मुक्त समाज अभियान का आयोजन किया गया।
उफ़रा की सरपंच श्रीमती गायत्री साहू ने विशेष सहभागिता दी और समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इस पुण्य कार्य में सहयोग किया। उन्होंने ग्रामवासियों से नशे से दूर रहने और बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को नशामुक्त करने के इस संकल्प में भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था—गांव में भक्ति भावना को बढ़ावा देना और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से युवाओं को दूर रखना।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्कार वेलफेयर फाउंडेशन एवं ISKCON प्रचार केन्द्र महुदा के सेवाभावी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समापन में सभी ग्रामवासियों ने नशा छोड़ने और नियमित संकीर्तन में भाग लेने का संकल्प लिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






