धमतरी :- विंध्यवासिनी मंदिर के पास नशे की हालत में ड्राइव कर रोड के किनारे लगे ठेला और गाड़ी को एक्सीडेंट करने वाले चालक के खिलाफ कार्यवाही की गई है, रात्रि 10 बजे के आसपास विंध्ययवासिनी मंदिर के पास एक कार चालक द्वारा नशे की हालत मे ड्राइव कर आसपास रोड किनारे लगे ठेला तथा गाड़ियों को एक्सीडेंट कर दिया था। जिसके कारण वहां पर रोड पर भीड़ भाड़ की स्थिति निर्मित हो गयी थी, जहाँ धमतरी पुलिस कोतवाली ने तत्परता दिखाते हुए, मौके पर पहुचकर वाहन चालक एवं वाहन के थाना लाया गया एवं चालक प्रेम देवांगन निवासी धमतरी का मुलाहिजा करवाकर,धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट एवं शहर में शांति भंग करने पर प्रतिबंधक धारा 170/125,135 BNSS तहत वैधानिक कार्यवाही कर,वाहन चालक को मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।
वाहन चालक : प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 25 साल साकिन कोष्टापारा धमतरी ड्रायवरी का काम करता है।नीले रंग की टाटा टिगोर वाहन कार क्रमांक CG05AJ5336वाहन स्वामी कैलाश बक्तानी साकिन ब्राह्मण पारा धमतरी। मौके पर किसी व्यक्ति को चोट लगने की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






