रायपुर :- नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाला हिमालय नायक गिरफ्तार हो गया है, 31 मई को पीड़ित नाबालिक बालिका को आरोपी द्वारा उसके घर के नीचे से पीछा करते हुए डीकेएस अस्पताल पार्किंग तक गया और अश्लील इशारे करते हुए यह जानते हुए कि पीड़ित नाबालिक है को छेड़छाड़ किया कि रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में अप. क्र. 82/2025 धारा 75(1)(4), 77, 78 बीएनएस एवं 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी हिमालय नायक पिता देवेंद्र नायक उम्र 30 साल पता म. नं. 19, ब्लॉक आई, राजीव आवास, थाना गोलबाजार रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी हिमालय नायक जो थाना गोलबाजार का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना गोलबाजार में बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट के तहत कुल 5 पूर्व अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, आरक्षक 1545 संदीप सिंह, आरक्षक 327 अभिलाष नायर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
गिरफ्तार आरोपी :- हिमालय नायक पिता देवेंद्र नायक उम्र 30 साल पता म. नं. 19, ब्लॉक आई, राजीव आवास, थाना गोलबाजार रायपुर
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






