काला सच न्यूज़, जमराव। पाटन। विगत दिनों ग्राम पंचायत जमराव में विकसित कृषि संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमराव की सरपंच जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर ने विकसित कृषि संकल्प रथ यात्रा का विधि विधान से पूजा कर छत्तीसगढ़ और ग्राम जमराव की खुशहाली की कामना की।
ग्राम पंचायत जमराव में ‘विकसित कृषि संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत पहुंचे प्रचार रथ का भव्य स्वागत के बाद ग्रामीणों को उन्नत कृषि तकनीकों, फसल विविधीकरण, जैविक खेती, सिंचाई के आधुनिक साधनों एवं केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, महिला समूह, युवाओं एवं ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सरपंच ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएं ग्रामीण अंचलों में कृषि जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी और किसानों से अपील की कि वे इस यात्रा के माध्यम से दी गई जानकारी का लाभ उठाएं और अपने खेतों में आधुनिक तरीकों को अपनाएं।
कार्यक्रम में सरपंच जागेश्वरी भेषकुमार सोनकर एवं उपसरपंच लेखराज निषाद, सचिव विष्णु प्रसाद बंजारे, पंचगण सुलोचना धनकर ,सती साहू ,देवकी साहू नैना साहू, हिमानी शर्मा,, महेश्वरी बंजारे,खोरबहारा साहू, डीलेश साहू, गजानंद निषाद, गैंदलाल नन्हारे,कैलाश सोनकर, एवम कृषक ललित सोनकर, शत्रुहण साहू के अलावा ग्रामीण जन उपस्थित थे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






