काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर। सम्मान पाकर कौन खुश नहीं होता, लेकिन इस सम्मान को पाने के लिए मेहनत, लग्न, और मिलनसार होना पड़ता है और सबसे बड़ी बात इन चीजों को हमें निरंतर रखना पड़ता है तब कहीं जाकर हम सम्मान के हकदार होते हैं हमारे कर्म ही हमें सम्मान के लायक बनाते हैं।
अवसर था सोनकर समाज का सम्मान कार्यक्रम का इसी क्रम में नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर का सम्मान रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सोनकर समाज के द्वारा किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण और सोनकर समाज के नेता, जनप्रतिनिधि तथा समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे जहां पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर का सम्मान किया गया।
सम्मान के बाद दयानंद सोनकर ने कहा कि ने सोनकर समाज आज हर क्षेत्र में अपना दायित्व जिम्मेदारी पूर्वक निभा रहा है और आगे भी यह क्रम चलता रहेगा। उन्होंने समाज को इसी तरह भव्य कार्यक्रम करने हेतु 100000/- रुपए सहायता राशि एवं कु. भावना सोनकर को 10 वीं बोर्ड में टाप टेन 98.25% लाने पर 10000/- सम्मान राशि देने की घोषणा किया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






