बस्तर :- सीएम साय ने आज किस्टाराम से कोंटा के लिए बस को हरी झंडी दिखाई, X पोस्ट में उन्होंने बताया, आज जब प्रतिज्ञा महिला क्लस्टर की बहनों की आँखों में आत्मविश्वास की चमक देखी, तो यह विश्वास सुदृढ़ हो गया कि छत्तीसगढ़ की नारीशक्ति केवल भागीदार नहीं, विकास की मार्गदर्शक भी है। ‘सुशासन तिहार’ के अवसर पर आज सुकमा जिले के मरईगुड़ा में महिला संगठन को ‘हुक्कुम मेल’ बस की चाबी सौंपी। यह बस किस्टाराम से कोंटा के बीच संचालित होगी। प्रदेश की हर बहन और बेटी को उनके सपनों की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






