Share Market :- भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 182.01 अंक या 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,451.01 और निफ्टी 82.9 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,750.70 पर था। शाम को सरकार की ओर से चौथी तिमाही का जीडीपी डेटा जारी किया जाएगा। आने वाले सत्रों में इन आंकड़ों का असर बाजार पर देखने को मिलेगा। मिडकैप और स्मॉलकैप करीब सपाट बंद हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 37.25 अंक की गिरावट के साथ 57,420.00 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 6.10 अंक की कमजोरी के साथ 17,883.30 पर बंद हुआ।
मेटल और आईटी शेयरों ने गिरावट का नेतृत्व किया। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.69 प्रतिशत और निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी में भी गिरावट देखी गई। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पैक में इटरनल (जोमैटो), एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, इन्फोसिस, टाटा स्टील, नेस्ले, सन फार्मा, पावर ग्रिड और टीसीएस, एमएंडएम, टाइटन टॉप लूजर्स थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा कि निफ्टी नकारात्मक रुझान के साथ जून सीरीज के पहले दिन बंद हुआ। निफ्टी के लिए 24,700 एक मजबूत सपोर्ट है। अगर यहां से गिरावट होती है तो यह 24,500 पर भी जा सकता है। तेजी की स्थिति में यह 24,800 एक रुकावट का स्तर होगी।
शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह 9.29 बजे, सेंसेक्स 11.77 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 81,644.79 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 13.20 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,846.80 पर था। 29 मई को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने 884.03 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,286.50 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




