रायपुर/दिल्ली :- सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति से संबंधित मामले रायपुर में पदस्थ आरोपी वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने आरोपी के रायपुर स्थित आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली जा रही है. मामले की जांच जारी है.
रायपुर के प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग में पदस्थ आरोपी वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी पर भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त होने के साथ आपराधिक कदाचार का अपराध करके जानबूझकर खुद को अवैध रूप से समृद्ध करने का आरोप है. इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी ने एक जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 की अवधि के दौरान अपने नाम, अपनी पत्नी और अपने बेटे के नाम पर 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपए की अचल और चल संपत्ति अर्जित की थी.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






