सूरजपुर :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 26 मई को जनपद पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कस प्रा० लि० के द्वारा सूरजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर मिल रहा है ऐसे बेरोजगार युवा जो आई.टी. आई. डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं बीई/बीटेक की डिप्लोमाधारी है। उनके लिए चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कस प्रा० लि० के द्वारा तकनीशियन के 50 पद शैक्षणिक योग्यता, जूनियर इंजीनियर के 50 पद एवं इलेक्ट्रीकल इंजीनियर के 50 पदों में भर्ती की जायेगी। उक्त पद के लिए केवल पुरुष आवेदक ही पात्र होंगे।
प्लेसमेंट कैंप को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि जिले के ज्यादा से ज्यादा युवा इस प्लेसमेंट कैम्प का हिस्सा बने और रोजगार प्राप्त कर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हों। इच्छुक आवेदक शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है। यल प्लेसमेंट कैम्प पूरी तरह से निःशुल्क है। प्लेसमेंट कैम्प स्थान पर किसी भी प्रकार का शुल्क लेने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






