नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चल रहे बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन में मारे गए नक्सली महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु सहित 27 नक्सलियों के शवों को अबूझमाड़ जंगल से एयरलिफ्ट कर जिला मुख्यालय लाया गया है। ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए नक्सल ऑपरेशन से जुड़े तमाम वरिष्ठ अधिकारी इस समय मुख्यालय में मौजूद हैं।
इस मुठभेड़ से जुड़ा एक नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबलों को नक्सलियों के शव बरामद करने के बाद जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। जवानों के चेहरों पर इस ऐतिहासिक सफलता की खुशी साफ झलक रही है।
नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की सक्रियता के पुख्ता इनपुट मिलने के बाद 19 मई से सुरक्षा बलों का सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसमें नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीमें शामिल थीं।
21 मई की सुबह अभियान के दौरान माओवादी दस्ते ने अचानक सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने रणनीतिक तरीके से मुठभेड़ को अंजाम देते हुए नक्सली महासचिव बसवराजु, बीआर दादा, गगन्ना समेत कुल 27 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए अब तक की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई से माओवादियों की कमर टूटने जैसी स्थिति बन गई है, और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
About The Author






