
महासमुंद। बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत गढ़फूलझर में 20 मई को आयोजित समाधान शिविर में 08 दिव्यांग बच्चों को सहायक किट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसना विधायक सम्पत अग्रवाल थे। उनके साथ मंच पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, एसडीएम एम.के. खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, जनपद पंचायत बसना के सीईओ पीयूष सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष डिलेश्वरी निराला, उपाध्यक्ष मोहित पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत गढ़फूलझर कौर, जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अरविंद मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिविर में समग्र शिक्षा मिडिल स्कूल नौगड़ी के अमन को व्हील चेयर, मिडिल स्कूल दूधीपाली के समीर निषाद को एमआर किट, प्राथमिक शाला सकरी की कु. ऋतिका को श्रवण यंत्र, प्राथमिक शाला सकरी कुमारी वेदिका दास एवं वेदांत दास को श्रवण यंत्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहका की कुमारी अंकिता साहा को किताब मैग्नीफायर, मिडिल स्कूल सालेझरिया की रीता साहा को पुस्तक मैग्नीफायर एवं विमला संडे को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।