
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है. बलरामपुर, बालोद समेत कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बालोद के ओरमा गांव में आंधी-बारिश से पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है.
मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वाड्रफ नगर में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है. मंगलवार को बारिश और आंधी तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं बालोद जिले में भी आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ओरमा गांव में ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है. वहीं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दे दी गई है.