
बिलासपुर :- युवक ड्रग्स लेकर ट्रेन में सफर कर रहा था। जानकारी मिलते ही पुलिस उसलापुर स्टेशन पहुंची और पकड़ लिया। उसके कब्जे से 8 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रदीप कुमार हरियाणा से एक लिफाफे में ड्रग्स लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था और उसलापुर रेलवे स्टेशन में उतरा। पूछताछ में वह गुमराह करने लगा। पुलिस का दावा है कि तस्कर युवक के साथ ही स्थानीय कनेक्शन की जानकारी जुटाई जा रही है। दरअसल, पुलिस को बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ड्रग्स की शहर में डिलीवरी की जा रही है। जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। जिसके बाद तस्कर की जानकारी जुटाई गई और पुलिस की टीम उसलापुर स्टेशन पहुंच गई।
यहां टीम ने प्रदीप कुमार को पकड़ा, जिसके पास से लिफाफे में 8 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर स्थानीय गैंग की तलाश कर रही है। पूछताछ में यह सामने आया उसे किसी ने 500 रुपए और एक लिफाफा दिया था। लिफाफे में से 8 ग्राम ड्रग्स रखा था। पुलिस उससे पूछताछ कर लिफाफा देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। वहीं, यह भी जानकारी जुटा रही है कि बिलासपुर में लिफाफा कहां और किसे देना था। हालांकि, युवक अभी तक अपना मुंह नहीं खोला है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm