दरअसल शेर जंगल का किंग जरूर होता है, लेकिन जब जान पर बन आती है, तो हर जानवर खुद को बचाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देता है चाहे वो मामूली सा भैसा ही क्यों न हो। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है इस वीडियो में एक अकेला भैसा एक साथ तीन शेरों को पछाड़ रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है की तीन शेर भैसा का शिकार करने की कोशिश कर रहे है, वही भैंस अपनी जान बचाने के लिए अकेले ही तीन शेरों से मुकाबला कर रहा है। इस खतरनाक वीडियो को लोग काफी ज्यादा शेयर और खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अलग-अलग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
— إفتراس | prey (@iftirass) May 26, 2023
About The Author






