रायपुर :- छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जो रात 11:33 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान तेज आंधी, बिजली गिरने और गरज-चमक की आशंका जताई गई है.
ऑरेंज अलर्ट :-
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
येलो अलर्ट :-
इसके अलावा येलो अलर्ट में शामिल जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इसमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






