
काला सच न्यूज़, रायपुर। बच्चों के मन को पढ़ने की कला एक महत्वपूर्ण कौशल है जो माता-पिता, शिक्षकों और देखभाल करने वाले ही कर सकते है इसी क्रम मे ग्रीष्म कालीन छुट्टियों में यूनिक अकादमी के द्वारा 5 से 15 वर्ष के उम्र के बच्चो के लिए “होलिस्टिक ब्रेन डेवलपमेंट प्रोग्राम” का आयोजन किया जा रहा है।
यूनिक अकादमी के चिन्मय झा ने बताया की इस कार्यक्रम मे बच्चो के ब्रेन और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए विभिन्न एक्टिविटी कराई जाएगी। जैसे ब्रेन जिम , ब्रेन एक्सरसाइज, मैडिटेशन, के साथ ही डांस, माइंड गेम्स कराये जायेंगे। इस वर्कशॉप में भाग लेने के बाद बच्चों के व्यवहार में , सोचने समझने , तर्क वितर्क करने जैसी क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होती है। बंद आँखों से देखने , पढ़ने , लोगो को पहचानने , रंगो की पहचान , आँख बंद करके साइकिल चलाने जैसी बहुत सी एक्टिविटी बच्चे करने लगते है।
यूनिक अकादमी के चिन्मय झा ने आगे बताया कि सुनना : बच्चों की बातों को ध्यान से सुनना और उनके विचारों को समझने की कोशिश करना महत्वपूर्ण है।
अवलोकन*: बच्चों के व्यवहार और शारीरिक भाषा को देखना और समझना कि वे क्या महसूस कर रहे हैं।
संवेदनशीलता*: बच्चों की भावनाओं को समझने और उनके साथ सहानुभूति रखने की क्षमता विकसित करना कि कल को बहुत ही सरल शब्दों में बच्चों के मन में पिरोया जाता है।
यह कार्यक्रम 31 मई से 1 जून ( दो दिवसीय ) को होंगे। रजिस्ट्रेशन और अन्य जानकारी के लिए यूनिक अकादमी रायपुर में मोबाइल नंबर 7974100645 में संपर्क कर सकते है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm