रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बयान देते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव और इतिहास रचने वाला दिन है। उन्होंने बताया कि आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य दौरे के दौरान प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख से अधिक आवासों के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछली सरकार में बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए थे। हमने जनता से जो वादा किया था, आज वह वादा पूरा हुआ है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के लिए 3 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं।
इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से हृदय से धन्यवाद करते हैं।” इस अवसर को मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के लिए एक नई शुरुआत और जन कल्याण की दिशा में ठोस कदम बताते हुए कहा कि सरकार आने वाले समय में भी गरीब और जरूरतमंदों के लिए योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करेगी। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से आए अधिकारी और हितग्राही भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस निर्णय पर सरकार का आभार व्यक्त किया।
#WATCH रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है और आज हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन भी है क्योंकि आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ पधारे थे… पिछली सरकार में लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित थे और आज हमारा… pic.twitter.com/vUis2145jC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






