
रायगढ़ :- जिले के लैलूंगा क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बीती रात हाथियों के एक उग्र झुंड ने दो महिलाओं को उनके ही घर के आंगन में सोते समय मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक घटना लैलूंगा वन परिक्षेत्र के गमेकेला भद्रापारा गांव की है, जहां मानव-हाथी संघर्ष एक बार फिर भयावह रूप में सामने आया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो महिलाएं खुले आंगन में सो रही थीं, तभी अचानक हाथियों का झुंड गांव में घुस आया और हमला कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, इस समय करीब 21 हाथियों का एक झुंड लैलूंगा के विभिन्न इलाकों में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है, लेकिन हाथियों की गतिविधियां लगातार खतरा बनी हुई हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm