
काला सच न्यूज़, रायपुर। आरएसएस प्रांत कार्यालय जागृति मंडल पंडरी रायपुर में सर्व समाज समन्वय महासभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सामाजिक समरसता युक्त समाज निर्माण के विषय पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर 6 जिलो रायपुर, महासमुंद, दुर्ग-भिलाई, धमतरी कांकेर, एवं नारायणपुर के पदाधिकारियो के साथ अखिल भारतीय सामाजिक समरसता प्रमुख श्याम प्रसाद एवं प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख विश्वनाथ बोगी के साथ छत्तीसगढ़ प्रांत में सामाजिक समरसता की बैठक
हुई।बैठक में सर्व समाज समन्वय महासभा के प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. संजीव वशिष्ठ, नारीशक्ति महासभा के प्रांत अध्यक् लता ऋषि चंद्राकर, प्रांत संरक्षक डॉ. उदय भान सिंह, प्रांत कार्य-कार्यालय अध्यक्ष एस आर बंजारे, प्रांत सचिव प्रताप मोहन्ती, प्रांत संयुक्त सचिव प्रेमलाल सिन्हा, सयोजक सुषमा पटनायक एवं रायपुर जिला अध्यक्ष डॉ. डी.के. मोहंती, गायत्री श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमेरिका वर्मा, पन्नालाल सिन्हा, अरुणलता श्रीवास्तव, भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष ठाकुर ऋषिकेश सिंग, निदेशक कामिनी तिवारी, धमतरी के प्रभारी ईश्वरी पटवा, हरजिंदर छावड़ा, दिलीप पटेल, नील पटेल, जिला कांकेर के संयोजक.
लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, नारायणपुर के प्रभारी गुलाब बघेल, महासमुंद के प्रभारी अर्चना शर्मा, भूपेन्द्र चद्राकर, विनोद यादव, बागबाहरा प्रखण्ड अध्यक्ष खुशबू चक्रधारी, झलप प्रखण्ड अध्यक्ष नुपनारेंदर एवं अन्य पदाधिकारी गण बैठक में शामिल हुए।
प्रोफेसर डॉ. संजीव ने बताया बैठक में श्याम प्रसाद एवं विश्वनाथ बोगी ने सर्व समाज समन्वय महासभा को छत्तीसगढ़ प्रांत में सभी 42 समाजों में सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बैठक के लिए आभार सुषमा पटनायक जिला सचिव रायपुर ने व्यक्त करेंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm