अम्लेश्वर। कोपेडीही। सांकरा। तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज तूफान के अमलेश्वर, कोपेडीही, सांकरा इत्यादि स्थानो में तबाही मचाई।
लगभग 90 से 95 किलोमीटर तेज हवा की गति के कारण कई स्थानों के पेड़ उखाड़े, होर्डिंग उड़े,तथा विद्युत पोल उखड़ चुके हैं कारण कई स्थानों पर अभी भी विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे पानी की समस्या भी बनी हुई है।
ग्राम कोपेडीही में विद्युत पोल के साथ-साथ पेड़ गिर गया पेड़ के गिरने से प्रेस कर्मचारी की बाइक चपेट में आ गई। जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। तथा विद्युत कनेक्शन अभी तक नहीं आने के कारण पानी की भी समस्या बनी हुई है।
सांकरा ग्राम पंचायत में सोलर पैनल से चलने वाली पानी टंकी में पानी नही है क्योंकि सोलर पैनल हवा में उखड़ चुका है जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है लगभग यहां 200 परिवार निवास कर रहे हैं। इसी प्रकार कई स्थानों में तेज हवा ने नुकसान पहुंचाया है।
कथा स्थल बदला
तेज हवा के कारण आई आंधी से रामकथा का पंडाल उखड़ चुका इसलिए तत्काल प्रभाव से आयोजक ने बाजार चौक में रामकथा के आयोजन को जारी रखा है जिसकी व्यवस्था पूरी कर ली है
अमलेश्वर के कई स्थानों पर तेज हवा के कारण होर्डिंग उड़ चुके हैं तथा विद्युत आपूर्ति नहीं होने से कई स्थानों में पानी की समस्या है।
About The Author






