प्रसिद्ध समाजसेवी
महेंद्र साहू है आयोजक
राम की भक्ति रमेंगे नगरवासी
अम्लेश्वर। । एक बार फिर अम्लेश्वर नगर वासी रामकथा महोत्सव की भक्ति की रस में डूबेंगे। 27 अप्रैल से अमलेश्वर में पुलिस थाना के सामने स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया है। राम कथा का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी महेंद्र साहू कर रहे हैं उनके आयोजन का यह दूसरा वर्ष होगा। महेंद्र साहू समाजसेवी ने कहा कि आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के श्री मुख से राम कथा का वाचन होगा।
रामकथा महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है। रामकथा महोत्सव 27 अप्रैल से 4 मई तक चलेगा, तैयारी पूरी हो चुकी है कथा का समय 3 से 5 बजे दोपहर रखा गया है।
महेंद्र साहू ने आगे बताया कि पंडित के श्री मुख से सातों दिन तक अमलेश्वर में भगवान राम की कथा का गुणगान होगा। आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के श्री मुख से सातों दिन भगवान श्री राम की अनेक विधाओं को प्रस्तुत किया जाएगा।
महेंद्र साहू समाजसेवी ने बताया कि वह यह आयोजन अपने बुजुर्गों और पुरखों की याद में करते हैं ताकि उनका आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहे। उन्होंने आगे बताया कि
कि नगरवासी तथा आसपास के लोगों की संभावना है इस दौरान स्थल पर बैठने की समुचित व्यवस्था, पीने की पानी, पंखे, कूलर, इत्यादि की सुविधाएं है ताकि श्रोताओं को इधर-उधर भड़काने की जरूरत ना पड़े।

About The Author






